
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने वाले वायरल वीडियो में दिख रहे एक अभियुक्त को मणिपुर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.
समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने आधिकारियों के हवाले के कहा है कि मणिपुर के वायरल वीडियो में महिला को दबोचते दिख रहे मुख्य अभियुक्त हुईरेम हेरोडास मैतेई को गुरुवार सुबह गिरफ़्तार किया गया है
PHOTO | The main culprit (Huirem Herodas Meitei) holding the woman in the Manipur viral video was arrested today morning in an operation after proper identification: Official Sources. pic.twitter.com/b74aXRkeoa
— Press Trust of India (@PTI_News) July 20, 2023
ये वीडियो चार मई का है जब मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी. इस मामले में 18 मई को एफ़आईआर दर्ज हुई थी.
लेकिन बुधवार को जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और जब देश भर में इसे लेकर गुस्सा बढ़ा तब जा कर पहली गिरफ्तारी गुरुवार को की गई.


