मोदी की लोकप्रियता की ऐसी बाढ़ है कि सब विपक्षी नेता एक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं : चौहान

Voice of news 24

25 Jun 2023  13:27 PM

भोपाल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को पटना में एक दिन पहले हुई विपक्षी दलों की बैठक की तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ से खुद को बचाने के लिए पेड़ पर बैठे जीव जंतुओं से की। इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अभद्र और निम्न स्तरीय भाषा बताया है।.

इसके अलावा, चौहान ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि संयुक्त बैठक में मुख्य मुद्दा राहुल गांधी की शादी रहा।.

पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की हुई बैठक के बारे में पूछे जाने पर चौहान ने ग्वालियर में मीडिया से कहा, ‘‘विपक्षी एकता का निष्कर्ष क्या है। मैंने तो एक ही सुना कि (राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख) लालू यादव जी (कांग्रेस नेता राहुल गांधी से) कह रहे हैं कि तुम्हारी मम्मी बहुत शिकायत कर रही हैं कि तुम शादी नहीं कर रहे हो। तुम शादी कर लो। दूल्हा बन जाओ, बारात में हम आएंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *