07 Sep 2022 04:45 PM IS
धानी बाजार___
राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पार्टी की छः सदस्यी प्रतिनिमंडल ने बुद्धवार को ग्राम झांगपार शिक्षक की आत्महत्या के मामले में पीडित पारिवार से मुलाकात किया।टीम का प्रतनिधित्व कर रहे पूर्व मत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने बताया कि पीडित परिवार के साथ अत्यधिक अन्याय हुआ है। शिक्षक व उनके परिवार को सूद खोरो द्वारा इतना अधिक टार्चर किया गया था कि शिक्षक को जान गवानी पड़ी जिससे पीडित परिवार को न्याय मिलने में देरी हो रही है।और आरोपी फरार हो कर घूम रहे है। हमारी टीम रिपोर्ट को राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौपी जाएगी और पीडित परिवार को न्याय दिलाने को आर पार की लडाई लडी जाएगी।पूर्व मंत्री ने शासन से मांग किया कि पीडित स्वजन को25 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए।प्रतिनिधि मंडल में पूर्व मत्री पप्पू निषाद ,डा० मोहासिन,विजय बहादुर यादव,महेन्द्र चौहान,जिलाध्यक्ष आमीर हुसैन , राहुल शर्मा राम ललित मौर्या,परसुराम निषाद,आमित चौवे,उपस्थित रहें।