
परतावल/महराजगंज

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल परिसर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और अतिरिक्त गैर-विभागीय कार्यभार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

महराजगंज जनपद के विकास खंड परतावल परिसर में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली और अतिरिक्त गैर-विभागीय कार्यभार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। सचिवों ने काला फीता बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। यह आंदोलन प्रदेशव्यापी आह्वान पर आयोजित किया गया।
सचिवों का कहना है कि एक सचिव के पास 4 से 9 पंचायतों का प्रभार रहता है, ऐसे में दैनिक रूप से एक स्थान पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना व्यवहारिक नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गौशाला प्रबंधन, आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी व पेंशन योजनाओं जैसे गैर-विभागीय कार्यों का अत्यधिक दबाव उनके मूल कार्य को प्रभावित कर रहा है।
सचिवों ने व्यक्तिगत मोबाइल में थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड कराने को निजता का उल्लंघन बताते हुए साइबर जोखिम की आशंका जताई।
सचिवों ने मुख्य सचिव को 10 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली स्थगित करने, सभी विभागों में समान उपस्थिति व्यवस्था लागू करने, गैर-विभागीय कार्य रोकने, वाहन व मोबाइल भत्ता प्रदान करने, सचिवों की तैनाती गृह जनपद में करने सहित अन्य मांगें उठाईं।
धरना में चंद्रशेखर सिंह, राकेश कृष्ण त्रिपाठी, सुधीर सिंह, आशीष सिंह, विकास सिंह, विवेक, सृष्टि सिंह, मांडवी सिंह, सूरज, प्रियंका, सतेंद्र, जितेंद्र सहित अन्य ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।
इस पर सीडीओ ने त्वरित संज्ञान लेते हुए सचिव को निर्देश दिया कि:
जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए अलग रजिस्टर बनाया जाए।
जरूरतमंदों को परिवार रजिस्टर की नकल देने में किसी भी प्रकार की देरी न की जाए।
चौपाल में स्वयं सहायता समूह, कन्या सुमंगला योजना, फेमिली आईडी, सहकारिता व सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। इस दौरान डीडीओ सतीश सिंह, बीडीओ रामानंद वर्मा, ग्राम प्रधान अर्चना चौधरी सहित कई गणमान्य अधिकारी और लोग उपस्थित रहे।
महराजगंज:अनियंत्रित DCM वाहन घर में घुसा, एक बेजुबान की मौत और लाखों का नुकसानhttps://t.co/wtKoYxzZrI@Uppolice @maharajganjpol
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 5, 2025







