मेरठ: सौरभ हत्याकांड की आरोपी पत्नी मुस्कान ने जेल कस्टडी में दिया बेटी को जन्म

मेरठ

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में सोमवार को एक बड़ा अपडेट सामने आया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में सोमवार को एक बड़ा अपडेट सामने आया। अपने पति सौरभ की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है।

पुलिस सुरक्षा के घेरे में हुई डिलीवरी

डिलीवरी: मुस्कान की डिलीवरी सोमवार शाम को नॉर्मल (सामान्य प्रसव) हुई।मेरठ के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने प्रसव कराया।

सुरक्षा के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, डिलीवरी पुलिस और जेल प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में हुई। किसी बाहरी व्यक्ति को वार्ड में प्रवेश की अनुमति नहीं थी।अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जच्चा और नवजात बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।

संयोग: पति सौरभ का भी है जन्मदिन

यह एक अजीब संयोग है कि मुस्कान ने उसी दिन बेटी को जन्म दिया, जिस दिन उसके मृत पति सौरभ राजपूत का जन्मदिन भी पड़ता है (24 नवंबर)।

मुस्कान, जिसे ‘नीले ड्रम वाली मुस्कान’ के नाम से भी जाना जाता है, को अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के समय वह गर्भवती थी और पिछले आठ महीने से जेल में बंद है।

नवजात के पितृत्व पर सवाल

मुस्कान की डिलीवरी के बाद से ही नवजात बच्ची के पितृत्व को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। सौरभ के बड़े भाई ने मीडिया को बताया है कि वे बच्ची का डीएनए टेस्ट कराने के लिए अदालत में गुहार लगाएंगे। परिवार का कहना है कि यदि डीएनए रिपोर्ट में यह बच्ची सौरभ की साबित होती है, तो वे उसे अपनाने के लिए तैयार हैं।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *