बागपत में सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर: मस्जिद में घुसकर मौलाना की पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या

बागपत

बागपत जिले में आज एक ट्रिपल मर्डर की बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बागपत जिले में आज एक ट्रिपल मर्डर की बड़ी और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने एक मस्जिद में घुसकर मौलाना की पत्नी और उनकी दो बेटियों की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी।इस जघन्य घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

बदमाशों ने मस्जिद के परिसर में घुसकर इस तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।मौलाना की पत्नी और दोनों बेटियों पर धारदार हथियारों से वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। बागपत के एसपी और DIG कलानिधि नैथानी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस की जांच में सामने आया कि तीनों की हत्या पीट-पीटकर की गई थी, जिससे यह मामला और भी गंभीर हो गया है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्यारों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *