
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के ककरही पुल के पास शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर जनपद के जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के ककरही पुल के पास शनिवार दोपहर करीब 2 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक बेकाबू पिकअप ने मोटरसाइकिल पर सवार चार दोस्तों को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
बांसी जा रहे थे चारों दोस्त
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, थाना लोटन क्षेत्र के बनियाडीह निवासी चार दोस्त एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बांसी की ओर जा रहे थे। ककरही पुल के पास सामने से आ रही पिकअप अनियंत्रित हो गई और उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे चारों युवक सड़क पर गिर पड़े।
घायलों को गोरखपुर किया गया रेफर
हादसे में बनियाडीह निवासी मंगेश (19) की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
अन्य घायल युवकों की पहचान बनियाडीह निवासी कल्लू (20), शनि (20) और कपिलवस्तु थाना क्षेत्र के जीतपुर निवासी राजेश के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर पहुँचाया। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए कल्लू, शनि और राजेश को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। हालाँकि, कल्लू और शनि के परिजनों ने उन्हें सिद्धार्थनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि राजेश का इलाज माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
#BreakingNews#BREAKING#voice#उत्तराखंड#महराजगंज#UttarPradesh#breakfasttime#today pic.twitter.com/wfwLeBazeh
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


