
ब्यूरो रिपोर्ट
बरेली में पिछले कुछ दिनों से जारी तनावपूर्ण माहौल के बीच राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
बरेली में पिछले कुछ दिनों से जारी तनावपूर्ण माहौल के बीच राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद हरेंद्र मलिक और इकरा चौधरी को बरेली जाने से रोक दिया गया है। पुलिस ने उन्हें दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर ही रोक दिया।
‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद के बाद तनाव
यह घटनाक्रम बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर हुए बवाल के बाद सामने आया है। बरेली में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं और किसी भी राजनीतिक दल के नेता को वहां जाने की अनुमति नहीं दे रहा है।
हरेंद्र मलिक और इकरा चौधरी सपा के एक प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में बरेली जा रहे थे ताकि वे पीड़ितों से मिल सकें और हालात का जायजा ले सकें।
हरेंद्र मलिक ने पुलिस से कहा कि वे वहां “मरहम लगाने” जा रहे हैं, जबकि इकरा चौधरी ने कहा कि “‘आई लव मोहम्मद’ कोई नफरत नहीं” है।
प्रशासन ने दी थी चेतावनी
इससे पहले, बरेली के जिला मजिस्ट्रेट ने बिना अनुमति किसी भी राजनीतिक प्रतिनिधि के बरेली न आने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में, सपा के एक और वरिष्ठ नेता माता प्रसाद पांडे को भी उनके लखनऊ आवास पर नजरबंद कर दिया गया था।
प्रशासन का कहना है कि राजनीतिक दलों के नेताओं के दौरे से कानून-व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती है। हालांकि, समाजवादी पार्टी ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश बताया है।
#BreakingNews#BREAKING#voice#उत्तराखंड#महराजगंज#UttarPradesh#breakfasttime#today pic.twitter.com/wfwLeBazeh
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


