
महाराजगंज
महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के कोट धाम वार्ड नंबर 2, बल्लभ नगर तिवारी टोला स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक बड़ा हादसा हुआ है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत परतावल के कोट धाम वार्ड नंबर 2, बल्लभ नगर तिवारी टोला स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में एक बड़ा हादसा हुआ है। बीती रात तेज बारिश और आंधी के कारण सैकड़ों वर्ष पुराना एक विशालकाय पीपल का वृक्ष जड़ से उखड़कर गिर गया।
इस प्राकृतिक आपदा से मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला को भारी क्षति पहुँची है। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह पीपल का वृक्ष न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि इस स्थान की पहचान भी था।
गनीमत रही कि जिस समय यह विशाल वृक्ष गिरा, उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और जनहानि टल गई। स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना मंदिर समिति और प्रशासन को दी है, ताकि मलबे को हटाने और क्षतिग्रस्त यज्ञशाला के पुनर्निर्माण की कार्रवाई शुरू की जा सके।
बुलंदशहर में एनकाउंटर: हत्या का वांछित बदमाश मोहम्मद घायल, गिरफ्तारhttps://t.co/P4B4YAtTOv
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 4, 2025


