बुलंदशहर में एनकाउंटर: हत्या का वांछित बदमाश मोहम्मद घायल, गिरफ्तार

बुलंदशहर

बुलंदशहर जनपद के की कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 4 अक्टूबर की देर रात वलीपुरा नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में हत्या के एक मामले में वांछित बदमाश मोहम्मद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है । पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

बुलंदशहर जनपद के की कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 4 अक्टूबर की देर रात वलीपुरा नहर के पास पुलिस मुठभेड़ में हत्या के एक मामले में वांछित बदमाश मोहम्मद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं।

मुठभेड़ का घटनाक्रम
चौकसी और सूचना: 3 और 4 अक्टूबर 2025 की दरमियानी रात कोतवाली नगर पुलिस वलीपुरा नहर के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जाँच कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का वांछित आरोपी इस क्षेत्र में मौजूद है।

गोलीबारी: पुलिस टीम ने नहर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति (मोहम्मद) को देखा, जो पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया, तो बदमाश ने खुद को घिरा देखकर जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई: पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश मोहम्मद (पुत्र हनीफ, निवासी नरसलघाट) के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। उसे तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हत्या के मामले में था वांछित
गिरफ्तार बदमाश मोहम्मद 30 सितंबर 2025 को कोतवाली नगर क्षेत्र के कचहरी परिसर में हुई हत्या की घटना में वांछित था। उसके खिलाफ थाना कोतवाली नगर में मुकदमा संख्या 962/25 दर्ज है।

पुलिस इस मामले में लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी।

गौरतलब है कि इसी हत्याकांड के संबंध में पुलिस उसके भाई फरदीन पुत्र हनीफ को भी 2 अक्टूबर 2025 को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

नए मामले दर्ज
मुठभेड़ और अवैध हथियार बरामदगी को लेकर मोहम्मद के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में अवैध शस्त्र अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में एक और नया मामला (मुकदमा संख्या 980/25) दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के बाद उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

 

 

Voice of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *