
शिक्षार्थियों के प्रतियोगी परीक्षा हेतु सामान्य ज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। सामान्य ज्ञान का कोई भी परीक्षा हो यहां से प्रश्न बनना तय। पढ़िए वाॉयस ऑफ न्यूज 24 लाइब्रेरी के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
प्रश्न 1 : वह कौन सा देश है जिसे ‘सूर्योदय की भूमि’ कहा जाता है?
उत्तर: जापान ।
प्रश्न 2 : पृथ्वी पर सबसे कठोर प्राकृतिक पदार्थ क्या है?
उत्तर: हीरा ।
प्रश्न 3 : दुनिया का सबसे बड़ा महासागर कौन सा है?
उत्तर: प्रशांत महासागर ।
प्रश्न 4 : भारत में पहला उपग्रह कौन सा था?
उत्तर: आर्यभट्ट ।
प्रश्न 5 : संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर: न्यूयॉर्क ।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 1 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/ocIboIDGxf
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 1, 2025


