
गाजियाबाद
गाजियाबाद पुलिस ने आज शनिवार शाम एक बड़ी कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर को मुठभेड़ में मार गिराया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
गाजियाबाद पुलिस ने आज शनिवार शाम एक बड़ी कार्रवाई में 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात बदमाश बलराम ठाकुर को मुठभेड़ में मार गिराया। वह अनिल दुजाना गैंग का सदस्य था और लंबे समय से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ वेव सिटी थाना क्षेत्र के एक अंडरपास पर हुई। गाजियाबाद पुलिसके लिए बड़ी सफलता है।
रंगदारी मांगने के बाद पुलिस के निशाने पर आया
पुलिस के अनुसार, बलराम ठाकुर ने दो दिन पहले ही दो बड़े कारोबारियों से रंगदारी मांगी थी। उसने मदन स्वीट्स के मालिक ब्रह्म यादव से 50 लाख रुपये और एक लोहा कारोबारी से 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इस वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी लोकेशन ट्रैक कर रही थी।
पुलिस ने दिया था सरेंडर का मौका
शनिवार शाम पुलिस ने वेव सिटी अंडरपास के पास बलराम को घेर लिया। पुलिस अधिकारियों ने उसे सरेंडर करने का मौका दिया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चलानी शुरू कर दी। जवाब में, एडीसीपी क्राइम पीयूष सिंह और क्राइम ब्रांच स्वॉट टीम प्रभारी अनिल राजपूत के नेतृत्व में पुलिस ने भी फायरिंग की गोली लगने से बलराम गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
आपराधिक इतिहास और पुलिस की आगे की योजना
बलराम ठाकुर मूलतः बुलंदशहर के जहांगीराबाद का रहने वाला था और उस पर रंगदारी, हत्या के प्रयास और दहशत फैलाने के कई मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने बताया कि जिले में अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा. गैंगस्टर और रंगदारी मांगने वाले बदमाशों की एक सूची तैयार कर ली गई है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे अपराधियों के खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हो सके। यह एनकाउंटर पुलिस की उस मुहिम का हिस्सा है, जिसके तहत वह संगठित अपराध को खत्म करने के लिए काम कर रही है।
सिद्धार्थनगर :जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नवरात्रि-दुर्गा पूजा को लेकर पीस कमेटी की बैठक https://t.co/YHQKkRE3ru
— Voice of News 24 (@VOfnews24) September 20, 2025


