सुल्तानपुर : क्या वास्तव में शादी अब बर्बादी का दूसरा रूप बन गया है, पति,पत्नी और प्रेमी के चक्र में आखिर क्यों पति ही बन रहा बलि का बकरा?

सुल्तानपुर

सुल्तानपुर हत्याकांड में एक बार फिर पत्नी और प्रेमी के बीच में बांधा बन रहे पति को दोनों मिलकर चढ़ा दिए बलि। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

जब देश में पति-पत्नी के बीच प्रेमी की अहमियत का पति के गला रेतने की नवागत परंपरा विकसित हो रहा हो तो फिर सवाल तो उठेगा ही, क्या अब शादी करना भी गुनाह है? और इस गुनाह की सजा केवल मौत है? ये सवाल तब महत्वपूर्ण हो जातें हैं जब सुल्तानपुर जैसी हत्याकांड की चीख से पुरुष समाज की धड़कने तेज हो जातीं हैं। आईए इस रिपोर्ट में जानें किस तरह से पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति के जीवनलीला को समाप्त कर दिया।?

दर्दनाक हत्याकांड की पूरी घटना सुल्तानपुर जिले की है, जहां पति महेश ने अपनी पत्नी से कहा आज चिकन खाने का मन है। जा रहा हूँ बाजार चिकन लेकर आता हूँ।

पत्नी रात भर इंतजार करती रही, लेकिन महेश लौटा ही नही। सुबह जब उसकी लाश गांव के बाहर मिली तो पति की लाश देखते ही पत्नी दिखावे में फूट फूट कर रोने लगी, जिससे उसकी करतूत सामने न आ सके।
पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सिलसिलेवार हत्याकांड की गुत्थी खुलती गई।

पुलिस ने जांच के बाद जयप्रकाश नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया,लेकिन हत्या की मास्टरमाइंड मृतक महेश की पत्नी निकली। चिकन की कहानी झूठी थीं और फूट-फूटकर रोने वाली झलक, सजा से बचने का एक बहाना था।
पत्नी का प्रेमी जयप्रकाश से अवैध संबंध था। महेश दोनों की कामवासना के बीच बांधा बन रहा था जिससे प्रेमी जयप्रकाश ने महेश का गला रेत दिया और पत्नी ने पत्थर से महेश की छाती पर कई वार किए।
घटना सुल्तानपुर जिले की है, लेकिन इस तरह की घटना हर जिले में हो रही है और लगभग पति ही ऐसी घटनाओं में बलि का बकरा बन रहा है।

 

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *