
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक कार्यों, जनसुनवाई, कानून-व्यवस्था, जनकल्याण योजनाओं और राजस्व के बेहतर क्रियान्वयन के आधार पर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जुलाई रिपोर्ट जारी कर दी गई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक कार्यों, जनसुनवाई, कानून-व्यवस्था, जनकल्याण योजनाओं और राजस्व के बेहतर क्रियान्वयन के आधार पर मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की जुलाई रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट में प्रदर्शन के आधार पर टॉप 10 जिलाधिकारियों के नाम सामने आए हैं।
इस रिपोर्ट की सबसे खास बात यह है कि जालौन जिला लगातार टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है, जबकि मुख्यमंत्री का गृह जिला गोरखपुर सबसे निचले पायदान पर रहा।
जुलाई रिपोर्ट में टॉप 10 में जगह बनाने वाले जिलाधिकारी इस प्रकार हैं
- बरेली – आईएएस अविनाश सिंह
- श्रावस्ती – आईएएस अजय कुमार द्विवेदी
- शाहजहाँपुर – आईएएस धर्मेंद्र प्रताप सिंह
- ललितपुर – आईएएस अमनदीप डुल्ली
- हरदोई – आईएएस अनुनय झा
- मैनपुरी – आईएएस अंजनी कुमार सिंह
- मथुरा – आईएएस चंद्र प्रकाश सिंह
- महराजगंज – आईएएस संतोष शर्मा
- अम्बेडकरनगर – आईएएस अनुपम शुक्ला
- जालौन – आईएएस राजेश कुमार पांडेय
मेरठ में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ का आयोजन, जिलाधिकारी वीके सिंह ने खिलाई बच्चों को दवाhttps://t.co/ADazbiuFo5
— Voice of News 24 (@VOfnews24) August 11, 2025


