15 हजार बहने खान सर को बांधी राखी, दुनिया भर में सबसे ज़्यादा राखी बांधने का खान सर ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

ब्यूरो रिपोर्ट

आज रक्षाबंधन पर्व अलग-अलग स्थानों पर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट 

आज रक्षाबंधन पर्व अलग-अलग स्थानों पर काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन पटना वाले खान सर के राखी का कार्यक्रम एक ऐतिहासिक पल को समेट चुका है।
खान सर ने आज रक्षाबंधन के अवसर पर करीब 15 हजार बहनों से राखी बंधवाकर एक विश्व रिकॉर्ड बना दिया है और इसके पहले दुनिया भर में सबसे ज्यादा राखी बंधवाने का जो रिकॉर्ड उनके नाम था आज खान सर ने खुद अपने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
इस रिकॉर्ड पर खान सर ने खुशी जताई और कहा कि हमें गर्व है कि मैं खुद अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा हूं और आने वाले समय में ऐसे रिकॉर्ड टूटते रहेंगे‌।
खान सर ने कहा कि आज जो भी बहनें मुझे राखी बांध रहीं हैं, उनके संकट की घड़ी में खान सर एक शिक्षक नहीं बल्कि भाई बनकर खड़े रहेंगे और इन सभी बहनों की सुरक्षा का हम संकल्प लें रहें हैं।
खान सर ने राखी बंधवाने के बाद कहा कि इन सभी बहनों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इन बहनों के उपर किसी भी प्रकार का संकट नहीं आने देंगे। ये एक शिक्षक का नहीं बल्कि एक भाई का वादा है।

खान सर को राखी बांधने आई बहनों के लिए खान सर ने 156 प्रकार के व्यंजनों का प्रबंध किया था। सभी बहनें खान सर को राखी बांधकर काफी उत्साहित दिख रहीं थीं।

खान सर की यह पहल केवल भाई-बहन के रिश्तों को ही नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और परम्पराओं को समेटी हुई थी।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *