
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 में आज कुल दो मुकाबले खेले जा रहे है ।बात दिन के दूसरे मुकाबले की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 में आज कुल दो मुकाबले खेले जा रहे है ।बात दिन के दूसरे मुकाबले की बात करे तो राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
अब तक के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स ने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं “जो बेहद ही निराशा जनक रहा है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 4 मुकाबले जीतने में सफल रही है। हालांकि, हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इस मामले में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी नजर आता है।
दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए हर मैच को फाइनल की तरह खेल रही हैं, ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
राजस्थान और लखनऊ के बीच IPL में अब तक 5 ही मुकाबले खेले गए। राजस्थान को 4 में और लखनऊ को महज 1 में जीत मिली। राजस्थान के होम ग्राउंड जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच अब तक 2 मैच खेले गए है। इसमें दोनों टीमों ने 1-1 जीते हैं।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12
राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, नीतीश राणा, वनिंदू हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय।
लखनऊ सुपर जायंट्स
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हिम्मत सिंह, ऐडन मार्करम, निकोलस पूरन, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, दिग्वेश राठी, आवेश खान, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


