
स्पोर्ट्स डेस्क
आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।
आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।
अंक तालिका की बात करें, तो स्थिति थोड़ी बदल गई है। कल पंजाब किंग्स ने शानदार खेल खेला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। दिल्ली कैपिटल्स अभी भी 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स के भी 10 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण दिल्ली शीर्ष पर है। गुजरात टाइटंस 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
अहमदाबाद के इस मैच में सबकी निगाहें गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पर रहेंगी। दोनों ही अपनी-अपनी टीमों के गेंदबाजी आक्रमण के महत्वपूर्ण हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कैसा प्रदर्शन करती है।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका,पति पत्नी और वो, जानें क्या है? इन सभी में संबंध, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर
— Voice of News 24 (@VOfnews24) April 18, 2025


