
स्पोर्ट्स डेस्क
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो चुका है और भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ मैच से कर रही है।। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से एक ऐसी गलती हो गई जिससे अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए।
दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दौरान अक्षर पटेल शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने दो गेंदों पर दो विकेट हासिल कर लिए थे। उनकी अगली गेंद पर बल्लेबाज ने एक शॉट खेला जो कि रोहित शर्मा की तरफ गया। रोहित शर्मा ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया जिसकी वजह से अक्षर पटेल हैट्रिक से चूक गए।
रोहित शर्मा एक बेहतरीन फील्डर हैं और उनसे इस तरह की गलती की उम्मीद नहीं थी। हालांकि, क्रिकेट में इस तरह की चीजें होती रहती हैं और खिलाड़ियों से गलतियां हो जाती हैं।अक्षर पटेल ने हालांकि अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और उन्होंने महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ेंhttps://t.co/5MAM5q2iTI
— Voice of News 24 (@VOfnews24) February 12, 2025


