
ब्यूरो रिपोर्ट
14 फरवरी, प्रेम दिवस के दिन भारतीय जवानों ने दी थी अपने जीवन काल को विराम, ब्लैक डे के बारे में पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट
आज वही 14 फरवरी की तारीख है। जिस दिन लोग प्रेम दिवस के नाम से जानते हैं। लेकिन इस दिन भारत देश से बेपनाह मोहब्बत करने वाले कुछ सच्चे प्रेमियों के दिए गुल हो गए थे।
14 फरवरी 2019 को जब प्रेमी और प्रेमिका अपने इश्क का इजहार कर रहे थे, तभी पुलवामा में भारत देश के रखवाले एवं भारत माता के सच्चे सपूत दुश्मनों की गोलियों के सामने अपने सीने की दीवार खड़े कर रखे थे।
सबूत मांगा था सच्ची मोहब्बत का,देश के जांबाज सिपाही तिरंगा ओढ़ कर घर चले आए
इस दिन लोग अपने सच्चे प्रेम का सबूत मांगते हैं, लेकिन प्रेम का असल सबूत तो उन 40 सीआरपीएफ जवानों ने दिया जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने सीने पर दुश्मनों की बंदूक से निकली गोलियों की बौछारें रोकी थीं! सच्ची मोहब्बत का इससे बड़ा मिसाल और क्या हो सकता है?
प्रेम दिवस कैसे मनाते,जब चारों तरफ गम के बादल छाए थे,नमन है मेरा उन शहीदों को,जो तिरंगा ओढ़कर आए थे
प्रेम दिवस के दिन जो भारतीय जवानों ने देश के प्रति आशिक़ी का इजहार और दुश्मनों का जिस तरह सामना किया था,काबिले तारीफ और हृदय की गति को बढ़ा देने वाला था। हंसते-हंसते इस दिन अपने प्राणों को देश के लिए न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को सत् सत् नमन।
“गांव की कटिंग चाय” मासिक पत्रिका, हैरान कर देने वाले कुछ रोचक तथ्य एवं महत्वपूर्ण घटनाएं, हृदय को झकझोर देने वाली ये मासिक पत्रिका एक बार जरूर पढ़ेंhttps://t.co/5MAM5q2iTI
— Voice of News 24 (@VOfnews24) February 12, 2025


