
ब्यूरो रिपोर्ट

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार विदेशी मेहमानों से विपक्षी नेताओं को मिलने की स्थापित परंपरा का पालन नहीं कर रही है। पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार विदेशी मेहमानों से विपक्षी नेताओं को मिलने की स्थापित परंपरा का पालन नहीं कर रही है। उन्होंने यह आरोप रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की पृष्ठभूमि में लगाया।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “जो भी बाहर से आते हैं, उनकी नेता प्रतिपक्ष के साथ बैठक होती है, यह परंपरा रही है…लेकिन आजकल यह होता कि विदेशी गणमान्य व्यक्ति आते हैं या जब मैं कहीं बाहर जाता हूं तो सरकार उनको सुझाव देती है कि नेता… pic.twitter.com/Ub4mJ6OIGa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2025
राहुल गांधी ने दावा किया कि विदेशी राष्ट्राध्यक्षों या विशिष्ट मेहमानों से विपक्षी नेता का मिलना एक स्थापित परंपरा रही है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी तोड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब कोई विशिष्ट विदेशी मेहमान भारत आता है या जब वह (राहुल गांधी) स्वयं विदेश जाते हैं, तो सरकार की तरफ से स्पष्ट रूप से यह कहा जाता है कि उनसे मुलाकात नहीं होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने इस कार्रवाई को प्रधानमंत्री मोदी की ‘असुरक्षा की भावना’ की अभिव्यक्ति बताया है। उनका कहना है कि इस तरह की रोक-टोक से भारतीय लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका को कम करने की कोशिश की जा रही है।
सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरिगांव गांव में कर्ज के बोझ तले दबी एक 35 वर्षीय महिला ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।@Uppolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/7XZF1pamUo
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 4, 2025







