
ब्यूरो रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में बृहस्पतिवार चार दिसंबर की सुबह मामूली सुधार दर्ज किया गया।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में बृहस्पतिवार चार दिसंबर की सुबह मामूली सुधार दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 299 दर्ज किया गया, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी से सुधरकर अब ‘खराब’ (Poor) श्रेणी में आ गया है।
गुणवत्ता में उतार-चढ़ाव
दिल्लीवासियों को बीते सप्ताह रविवार (30 नवंबर) और सोमवार (एक दिसंबर) को विषाक्त हवा से थोड़ी राहत मिली थी। हालांकि, मंगलवार को वायु गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़ गई थी और यह ‘बेहद खराब’ (Very Poor) स्थिति में पहुंच गई थी।
‘बेहद खराब’ श्रेणी में AQI 301 से 400 के बीच होता है, जबकि 201 से 300 के बीच का AQI ‘खराब’ श्रेणी में माना जाता है, जो सांस की बीमारियों वाले लोगों को प्रभावित करता है।
सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरिगांव गांव में कर्ज के बोझ तले दबी एक 35 वर्षीय महिला ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।@Uppolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/7XZF1pamUo
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 4, 2025







