
ब्यूरो रिपोर्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते मूल्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते मूल्य को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण रुपये के मूल्य में लगातार गिरावट आ रही है, जो इस बात का संकेत है कि देश की आर्थिक परिस्थितियाँ अच्छी नहीं हैं।
PM के पुराने बयान का दिया हवाला
खरगे ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पुराने बयान का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता में आने से पहले रुपये के कमजोर होने पर तत्कालीन सरकार की आलोचना की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने अब प्रधानमंत्री मोदी से सवाल किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री को देश को जवाब देना होगा कि रुपया क्यों कमजोर होता जा रहा है और इसे रोकने के लिए सरकार क्या कदम उठा रही है।
रुपये की इस कमजोरी को लेकर विपक्षी दलों द्वारा लगातार सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है, जो इसे देश की अस्थिर आर्थिक स्थिति से जोड़कर देख रहे हैं।
सिद्धार्थनगर जनपद के लोटन स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के हरिगांव गांव में कर्ज के बोझ तले दबी एक 35 वर्षीय महिला ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।@Uppolice @siddharthnagpol pic.twitter.com/7XZF1pamUo
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 4, 2025







