भारत और साउथ अफ्रीका दूसरा वनडे आज रायपुर में, बावुमा की वापसी संभव; कौन बैठेगा बेंच पर?

स्पोर्ट्स डेस्क

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 1 बजे होगा, और मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतर रही टीम इंडिया का रिकॉर्ड रायपुर में शानदार रहा है, क्योंकि भारत ने यहां अब तक कोई वनडे नहीं गंवाया है।

हेड-टु-हेड और वेन्यू रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच अब तक 59 वनडे खेले गए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका 30 और भारत 28 मैच जीतकर आगे है।

हालांकि, भारत में दोनों के बीच हुए 25 मैचों में टीम इंडिया ने 15 मैच जीते हैं।

रायपुर में एकमात्र वनडे जनवरी 2023 में खेला गया था, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था।

साउथ अफ्रीका के लिए पहले वनडे का हिस्सा नहीं रहे कप्तान टेम्बा बावुमा आज वापसी करेंगे, साथ ही स्पिनर केशव महाराज को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं, टीम इंडिया ऋतुराज गायकवाड़ या वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक को बेंच पर बैठा सकती है, जिससे नीतीश रेड्‌डी को मौका मिल सकता है।

संभावित Playing-11

भारत

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़/ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा।

दक्षिण अफ्रीका

रेयान रिकेल्टन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डि जॉर्जी/ब्रिट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, ओटेनिल बार्टमैन।

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *