
स्पोर्ट्स डेस्क

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन से ठीक पहले, विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की ओर रुख करना शुरू कर दिया है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मिनी ऑक्शन से ठीक पहले, विदेशी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस के बाद, अब इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने भी IPL 2026 से हटकर PSL 2026 में खेलने का फैसला किया है। चार दिनों के भीतर यह कदम उठाने वाले वह दूसरे बड़े विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
29 नवंबर को फाफ डू प्लेसिस ने IPL से नाम वापस लिया था। IPL का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होना है।
मोईन अली ने बताया PSL को टॉप लीग: मोईन अली ने सोशल मीडिया पर इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि वह PSL के नए दौर का हिस्सा बनने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने लिखा कि PSL दुनिया की टॉप टी-20 लीगों में से एक है, जिसमें हर टीम में वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं। उनके मुताबिक, पाकिस्तान में क्रिकेट का स्तर ऊंचा है और दर्शकों का उत्साह उन्हें प्रेरित करता है।
कर्नाटक में हृदय विदारक हादसा: महराजगंज के दो युवकों की करंट लगने से मौतhttps://t.co/TRoijeNvqL
— Voice of News 24 (@VOfnews24) December 2, 2025







