कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का विराट रिकॉर्ड, एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में कोहली ने जड़ा 52वां शतक!

स्पोर्ट्स डेस्क

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए किंग कोहली ने रचा इतिहास,सचिन का महारिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक फॉर्मेट में जड़े सर्वाधिक 52 शतक! पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आज (रविवार) एक और ऐतिहासिक मुकाम हासिल करते हुए महान सचिन तेंदुलकर के एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कोहली ने शानदार 52वां वनडे शतक जड़कर यह ‘विराट’ उपलब्धि अपने नाम की।

तेंदुलकर का 51 शतकों का रिकॉर्ड टूटा

विराट कोहली इस मैच से पहले तक एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक (51) लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर थे। तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 51 शतक जड़े थे, जो किसी एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक का विश्व रिकॉर्ड था।

रांची वनडे में अपने बल्ले की धमक दिखाते हुए कोहली ने जैसे ही 100 रन का आंकड़ा पार किया, वह किसी एक फॉर्मेट में 52 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए और सचिन के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया।

तूफानी अंदाज में पूरी की सेंचुरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में कोहली ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। उन्होंने मात्र 102 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। उनकी इस धमाकेदार पारी में 6 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। यह उनके वनडे करियर का 52वां शतक है, जबकि ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 83वां शतक है।

“इस शतक के साथ ही विराट अब किसी एक फॉर्मेट (वनडे) में सबसे ज्यादा 52 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक बनाए थे।”

सचिन के 100 शतकों के और करीब

वनडे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 शतकों का रिकॉर्ड तो कोहली पहले ही वर्ल्ड कप के दौरान तोड़ चुके थे। अब उन्होंने एक फॉर्मेट में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

वनडे शतक: 52 (विराट कोहली, विश्व रिकॉर्ड)

टेस्ट शतक: 51 (सचिन तेंदुलकर, पूर्व विश्व रिकॉर्ड)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 100 शतकों का महान रिकॉर्ड अभी भी सचिन तेंदुलकर के नाम है। 83 शतकों के साथ विराट कोहली अब उस ऐतिहासिक आंकड़े के एक और कदम करीब पहुंच गए हैं।

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *