साउथ अफ्रीका सीरीज़ से पहले भारत लौटे विराट कोहली, एयरपोर्ट पर फैंस को दिए शानदार सरप्राइज़

स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ की तैयारी के लिए भारत लौट आए हैं।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।


भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ की तैयारी के लिए भारत लौट आए हैं। वह मंगलवार को लंदन से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे, जिसके बाद उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

एयरपोर्ट पर दिखा ‘किंग कोहली’ का स्वैग

ब्राउन चेक शर्ट और काले रंग के चश्मे में विराट कोहली का लुक काफी स्टाइलिश लग रहा था, जिसे देखकर एयरपोर्ट पर फैंस का भारी जमावड़ा लग गया। हर कोई उनकी एक झलक पाने और फोटो खींचने को बेताब था।

विनम्रता से दिया फैंस को सरप्राइज़

आम तौर पर जल्दी में रहने वाले कोहली मंगलवार को एयरपोर्ट पर बिल्कुल भी जल्दबाजी में नहीं दिखे।

जब वह अपनी गाड़ी में बैठ चुके थे, तभी कुछ पैपराजियों ने उनसे फोटो के लिए अनुरोध किया। इस पर विराट कोहली ने जो किया, उससे सभी हैरान रह गए। वह अपनी गाड़ी से वापस नीचे उतरे और एक-एक करके 2-3 लोगों के साथ खुशी-खुशी फोटो खिंचवाए। कोहली की इस विनम्रता और फैंस के प्रति सम्मान ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी हैं।

 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी. पहला मुकाबला रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. कोहली इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज खेले थे, जहां 3 में से शुरूआती 2 मैचों में वह ‘डक’ आउट हुए थे. तीसरे मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था.

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज 2025 का शेड्यूल 

पहला वनडे मैच- 30 नवंबर- रांची
दूसरा वनडे मैच- 3 दिसंबर- रायपुर
तीसरा वनडे मैच- 6 दिसंबर- विशाखापट्टनम.

 

Voice Of News 24 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *