लालू परिवार में कलह: रोहिणी आचार्य का दर्द, बलरामपुर के पूर्व चेयरमैन के भाई ने रमीज नेमत पर लगाए गंभीर आरोप

बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में जारी कलह में एक नया मोड़ आ गया है।पूरी जानकारी के पढ़िए वाॅयस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट।


बलरामपुर जनपद के राष्ट्रीय जनता दल आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में जारी कलह में एक नया मोड़ आ गया है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य द्वारा परिवार टूटने के आरोपों के केंद्र में आए रमीज नेमत को लेकर यूपी के बलरामपुर में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन फिरोज़ पप्पू के भाई अफरोज आलम ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

अफरोज आलम ने कहा कि वह रोहिणी आचार्य का दर्द समझते हैं, क्योंकि रमीज नेमत ने उनके भाई फिरोज़ पप्पू की हत्या की थी और वह इस मामले में जमानत पर है। अफरोज ने रमीज को ‘भाई का कातिल’ बताते हुए आरोप लगाया कि उसने अब लालू परिवार में भी ‘मारपीट करा दी’ और घर बर्बाद कर दिया। रमीज पूर्व सांसद रिज़वान ज़हीर का दामाद है।

रोहिणी ने लगाए थे संगीन आरोप
बिहार चुनाव में आरजेडी की करारी हार के बाद लालू परिवार में घमासान मच गया। रोहिणी आचार्य ने संजय यादव और रमीज नेमत पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाते हुए राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने की बात कही थी।

रविवार को रोहिणी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट में आरोप लगाया कि उन्हें ‘जलील किया गया, गंदी गालियां दी गईं, मारने के लिए चप्पल उठाई गई’ और उन्हें मायका छोड़ने पर मजबूर किया गया। हालांकि, उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि उन्होंने सिर्फ अपने भाई (तेजस्वी यादव) से नाता तोड़ा है।

तेजस्वी यादव पर सवाल
अफरोज आलम ने रमीज नेमत जैसे ‘अपराधी’ को संरक्षण देने के लिए तेजस्वी यादव पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी, जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, उन्हें ऐसे आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति से दूरी बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने इसे ‘जंगलराज’ बताया। अफरोज ने मांग की है कि बिहार सरकार ऐसे आरोपी को शरण न दे, क्योंकि यूपी पुलिस रमीज, उसकी पत्नी और ससुर को उनके भाई की हत्या के मामले में तलाश रही है।

 

 

Voice Of News24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *