
स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए इतिहास रच दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आखिरकार 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए इतिहास रच दिया है। रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित खिताब जीत लिया।
बल्लेबाजी में भारत का दबदबा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर 298 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि उप-कप्तान दीप्ति शर्मा ने 58 और स्मृति मंधाना ने 45 रनों का अहम योगदान दिया। विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी तेज 34 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।
दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी
जवाब में, 299 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने अकेले दम पर संघर्ष करते हुए शानदार शतक (103 रन) लगाया, लेकिन यह उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
भारत की जीत में दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 5 विकेट झटककर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ दी।
महिला क्रिकेट :भारत ने रचा इतिहास! 47 साल का इंतज़ार खत्म, विमेंस वनडे वर्ल्ड कप पर किया कब्ज़ा pic.twitter.com/tJRobcjPqm
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 2, 2025







