
स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज रविवार को जब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज रविवार को जब हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेगी, तो उसका लक्ष्य होगा देश को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाना। भारत इससे पहले 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंचा था, लेकिन दोनों बार खिताब से चूक गया था।
इस बार टीम इंडिया के पास अपने घरेलू मैदान पर इतिहास रचने का शानदार मौका है। फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, जो पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि जो जीतेगा, वह क्रिकेट इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।
मौसम, पिच और टॉस का समीकरण
पिच रिपोर्ट
नवी मुंबई की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है। आउटफील्ड तेज़ है और बाउंड्री भी छोटी हैं, जिससे यह एक हाई-स्कोरिंग मुकाबला हो सकता है।
मौसम का हाल
शनिवार को साउथ अफ्रीका का अभ्यास बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। नवंबर में मुंबई में बारिश कम होती है, लेकिन मौसम अप्रत्याशित बना हुआ है। रविवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि, मैच को रिजर्व डे पर भी कराया जा सकता है।
टॉस और ओस
मैच में ओस का असर दिख सकता है, जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला ले सकती है।
रिकॉर्ड में भारत का पलड़ा भारी
आंकड़ों के अनुसार, भारत का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी है, भले ही लीग चरण में भारत को हार मिली थी।
कुल वनडे मैच: 34
भारत जीता: 20
साउथ अफ्रीका जीता: 13
बेनतीजा: 1
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोचिंग स्टाफ के सामने एक अहम फैसला यह होगा कि क्या राधा यादव की जगह ऑफ स्पिनर स्नेह राणा को शामिल किया जाए. स्नेह का साउथ अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर रहा है और वे टीम को बल्लेबाजी में गहराई दे सकती हैं.
भारत की संभावित XI
स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा/राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका ठाकुर.
साउथ अफ्रीका की संभावित XI
लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, सुने लुस, एनेके बॉश/मसाबाता क्लास, एनेरी डर्कसन, मारिजैन कप्प, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा.
महराजगंज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल 8 पुलिसकर्मी का तबादला, फरेंदा थानाध्यक्ष प्रशांत पाठक गैर जनपद भेजे गए pic.twitter.com/rA4olPtTbZ
— Voice of News 24 (@VOfnews24) November 1, 2025







