मेरठ : सरूरपुर का अजीबो-गरीब मामला,संपत्ति विवाद से तंग आकर पति ने पत्नी का दूसरे युवक से कराया निकाह, तीन बच्चों को भी सौंपा 

मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के एक गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के एक गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सरूरपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पारिवारिक कलह और संपत्ति विवाद से तंग आकर अपनी ही पत्नी का निकाह एक अन्य युवक से करा दिया और अपने तीन बच्चों को भी उसी युवक के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति का अपने परिजनों से लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। उसका आरोप है कि रिश्तेदार उसकी पत्नी के मायके की जमीन पर कब्जा करना चाहते थे, जिसके चलते घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे। पीड़ित का कहना है कि विरोधियों ने उस पर हमला तक कराया, ताकि बाद में उसकी पत्नी और बच्चों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा सके।

रजामंदी से हुआ निकाह

लगातार तनाव और झगड़ों से परेशान होकर, पति ने गांव के लोगों के सामने आपसी रजामंदी से अपनी पत्नी का निकाह दूसरे युवक से करा दिया। निकाह के बाद उसने बाकायदा पुलिस को लिखित में दिया कि उसे इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है और वह उनके सुखमय जीवन की कामना करता है। उसने पुलिस से यह भी अनुरोध किया कि यदि भविष्य में कोई उसकी पूर्व पत्नी या नए पति को परेशान करता है, तो सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने दिया बयान

सरूरपुर थाने के एसओ अजय शुक्ला ने बताया कि मामला आपसी समझौते के तहत निकाह का है। दोनों पक्षों की सहमति है और फिलहाल कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस संबंध में दखल देने या परेशानी पैदा करने की कोशिश करता है, तो पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। यह अनोखा मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *