
सिद्धार्थनगर

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पूरे उत्साह के साथ मनाया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जनपद सिद्धार्थनगर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर जनपद पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में ‘रन फॉर यूनिटी’ (एकता के लिए दौड़) का आयोजन किया।
जानकारी के अनुसार बताते चले की दौड़ में पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, स्कूली बच्चे और आमजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे लगाते हुए राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश दिया।
SP डॉ. अभिषेक महाजन ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को एक सूत्र में बांधकर अखंड भारत की नींव रखी थी। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की शक्ति उसकी एकता में निहित है।
जनपद के सभी थानों पर पुलिस अधिकारियों ने आमजन तथा स्कूली बच्चों के साथ दौड़ में भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और सरदार पटेल के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस: थाना बरगदवा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़https://t.co/BCx9vUwqIr
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







