
अयोध्या

महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘विश्व की सबसे छोटे कद की महिला’ के रूप में दर्ज ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ‘विश्व की सबसे छोटे कद की महिला’ के रूप में दर्ज ज्योति किशन जी आमगे (32 वर्ष) अयोध्या पहुंचीं।अयोध्या पहुंचने के बाद ज्योति ने राम जन्मभूमि में भव्यता के साथ विराजित रामलला के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया।वे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के अनुसार अपने आयु वर्ग में विश्व की सबसे छोटी कद की महिला हैं।
मंदिर की व्यवस्था से जुड़े चिकित्सक डॉ़ चंद्रगोपाल पांडेय ने बताया कि ज्योति की जन्मतिथि 16 दिसंबर 1993 और कद 62.8 सेंटीमीटर (2 फीट 0.7 इंच) है। गूगल पर सर्च करने पर ज्योति का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया की सबसे छोटी जीवित महिला के रूप में दर्ज है।
ज्योति अपने पूरे परिवार, जिसमें उनके माता-पिता, भाई-बहन और जीजा शामिल थे, के साथ अयोध्या पहुंची थीं। रामलला के दर्शन के उपरांत उन्होंने राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। विश्व की सबसे छोटी महिला द्वारा रामलला के दर्शन करने की खबर से स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में उत्साह दिखा।
राष्ट्रीय एकता दिवस: थाना बरगदवा में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, पुलिसकर्मियों ने लगाई दौड़https://t.co/BCx9vUwqIr
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 31, 2025







