अयोध्या: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’, अपर्णा यादव समेत कई नेता हुए शामिल ‘सरदार पटेल अमर रहें’ के नारों से गूंजी रामनगरी

अयोध्या

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज अयोध्या में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज अयोध्या में भव्य ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से पूरी रामनगरी गूंज उठी।

इस कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और राष्ट्रगीत के साथ की गई। एकता की यह दौड़ शहर की मुख्य सड़कों से होकर गुज़री, जिसमें राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता समेत भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों और स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

सपा विधायक ने दिया बिहार पर बयान

इस दौरान सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने मीडिया से बातचीत में बिहार चुनाव पर बयान दिया। अभय सिंह ने कहा कि विपक्ष का पीडीएफ फर्जी है और बिहार में जातिगत राजनीति हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव अपने रिश्तेदार को फायदा पहुंचाने के लिए बिहार में जाकर प्रचार कर रहे हैं।

‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से एकता, समरसता और अखंड भारत का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का समापन सरदार पटेल को नमन और एकता संकल्प के साथ हुआ।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *