
अयोध्या

रामनगरी अयोध्या में श्रद्धा और आस्था का समंदर उमड़ पड़ा है। अक्षय नवमी के शुभ मुहूर्त से पहले ही बुधवार देर रात से 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो गई। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

रामनगरी अयोध्या में श्रद्धा और आस्था का समंदर उमड़ पड़ा है। अक्षय नवमी के शुभ मुहूर्त से पहले ही बुधवार देर रात से 14 कोसी परिक्रमा शुरू हो गई। जबकि आधिकारिक शुभ मुहूर्त 30 अक्टूबर की सुबह 4:50 बजे निर्धारित था। हजारों श्रद्धालु ‘जय श्रीराम’ के जयकारों के साथ परिक्रमा पथ पर निकल पड़े हैं।
शहर की प्रमुख सड़कें—लता मंगेशकर चौक, हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि मार्ग से लेकर नया घाट तक—श्रद्धालुओं से गुलजार हैं।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एडीजी जोन सुजीत पांडे ने अयोध्या पहुंचकर परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया और सुरक्षा की समीक्षा की। परिक्रमा पथ पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं, साथ ही सुचारु यातायात के लिए डायवर्जन भी लागू किया गया है।
लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। परिक्रमा मार्ग पर जगह-जगह भंडारे, चिकित्सा शिविर और विश्राम के इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने और निर्धारित मार्ग का पालन करने की अपील की है।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास: 38 साल की उम्र में पहली बार बने ICC वनडे के नंबर-1 बल्लेबाज,शुभमन गिल को पछाड़ हासिल किया मुकामhttps://t.co/ncqVpALAC0
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 29, 2025







