महिला वनडे रैंकिंग: स्मृति मंधाना का जलवा बरकरार, करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ नंबर-1 पर स्थिति और मजबूत

स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में अपनी बादशाहत कायम रखी है। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन और बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 34 रन की पारी खेलने के बाद मंधाना ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 828 रेटिंग हासिल कर ली है, जिससे नंबर-1 के स्थान पर उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है।

100 पॉइंट की विशाल बढ़त

मंधाना अब दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर (731 रेटिंग) से लगभग 100 पॉइंट की विशाल बढ़त बनाए हुए हैं। गार्डनर ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद रैंकिंग में 6 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है।

अन्य प्रमुख बदलाव

सितंबर 2025 के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब जीत चुकीं मंधाना के लिए यह वर्ल्ड कप अब तक शानदार रहा है।

साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुँच गई हैं।

इंग्लैंड की एमी जोन्स 4 स्थान की छलांग लगाकर नौवें स्थान (656 रेटिंग) पर पहुँच गई हैं।

रैंकिंग में नुकसान झेलने वालों में इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (2-2 स्थान का नुकसान) शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली 3 पायदान लुढ़ककर छठे स्थान पर, जबकि न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन एक पायदान के नुकसान के साथ 7वें स्थान पर खिसक गई हैं।

मंधाना का यह प्रदर्शन भारतीय टीम और महिला क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *