
स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर चयनकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए एक बार फिर चयनकर्ताओं को कड़ा संदेश दिया है। रविवार को उन्होंने मुंबई के लिए छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में 303 गेंदों पर शानदार 159 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम 406 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँच सकी।
इस शानदार प्रदर्शन के बाद रहाणे ने BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर पर निशाना साधा और कहा कि इतने अनुभव के बाद भी उन्हें भारतीय टीम में मौका न देना और ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट टीम से बाहर करना एक गलत फैसला था।
‘उम्र सिर्फ एक नंबर है’
37 वर्षीय अजिंक्य रहाणे ने अपनी फिटनेस और फॉर्म पर जोर देते हुए कहा
“उम्र तो सिर्फ एक नंबर है। अगर कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और फिट है, तो उसे सिर्फ उम्र के कारण बाहर नहीं करना चाहिए। सिलेक्टर्स को खिलाड़ियों के एक्सपीरियंस और डेडिकेशन को भी देखना चाहिए।”
रहाणे ने याद दिलाया कि 2020-21 में जब विराट कोहली पितृत्व अवकाश पर थे, तब उन्होंने टीम की कप्तानी करते हुए भारत को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक 2-1 से सीरीज जीत दिलाई थी, जिसे भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में गिना जाता है।
‘बिना बताए बाहर किया’
रहाणे ने अपनी उपेक्षा पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट खेलने के बाद जब एक अनुभवी खिलाड़ी को बाहर किया जाता है, तो थोड़ा अजीब लगता है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम से बाहर करने का कोई कारण या आधिकारिक जानकारी BCCI की ओर से नहीं दी गई।
गौरतलब है कि 2024-25 टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहला टेस्ट जीतने के बाद लगातार तीन मैच गंवा दिए और सीरीज 1-3 से गंवा दी थी।
दिग्गजों का संन्यास, रहाणे का डटे रहना
रहाणे की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब सीनियर खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है:
संन्यास: रविचंद्रन अश्विन ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।
रहाणे ने साफ किया कि वह अभी भी क्रिकेट से प्यार करते हैं और जब तक शरीर साथ देगा, वह खेलते रहेंगे। रहाणे ने भारत के लिए 85 टेस्ट मैचों में 5077 रन बनाए हैं।
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पिपराइच मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।@maharajganjpol pic.twitter.com/jnNZh2xzQO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







