
स्पोर्ट्स डेस्क

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ 14 नवंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। अच्छी खबर यह है कि कप्तान टेम्बा बावुमा पिंडली की चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं। यह सीरीज कोलकाता (14 नवंबर) और गुवाहाटी (22 नवंबर) में खेली जाएगी।कप्तान बावुमा की वापसीपाकिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज से बाहर रहे कप्तान टेम्बा बावुमा अब पूरी तरह फिट हैं और भारत दौरे पर टीम का नेतृत्व करेंगे।
टीम प्रबंधन का मानना है कि उनकी वापसी से बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता मिलेगी।मैच फिटनेस: बावुमा 2 नवंबर से बेंगलुरु में साउथ अफ्रीका ‘ए’ और भारत ‘ए’ के बीच होने वाले चार दिवसीय अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकते हैं।
डबल रोमांच: इसी अभ्यास मैच से भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपनी चोट से वापसी करेंगे।
स्पिन तिकड़ी और पेस अटैकसाउथ अफ्रीका ने अपनी पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली स्पिन तिकड़ी को बरकरार रखा है:स्पिन तिकड़ी: केशव महाराज, साइमन हार्मर और सेनुरन मुथुस्वामी।खासियत: केशव महाराज और सेनुरन मुथुस्वामी भारतीय मूल के हैं, जिनका भारतीय पिचों पर अनुभव टीम के लिए अहम साबित हो सकता है।
तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान कागिसो रबाडा के हाथों में होगी। उनके साथ कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसन और वियान मुल्डर शामिल हैं, जो नई गेंद और रिवर्स स्विंग दोनों में माहिर हैं।मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने कहा कि टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को रखा गया है जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष किया था।
उन्होंने भारत में भी कड़ी चुनौती की उम्मीद जताई है।मुकाबले कब और कहाँ?मैचतारीखस्थानपहला टेस्ट14 नवंबर सेईडन गार्डन्स, कोलकातादूसरा टेस्ट22 नवंबर सेएसीए स्टेडियम, गुवाहाटीगुवाहाटी का एसीए स्टेडियम पहली बार टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।
साउथ अफ्रीका का स्क्वाड:-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रेयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी जॉर्जी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, कागिसो रबाडा, साइमन हार्मर.
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल–पिपराइच मार्ग पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।@maharajganjpol pic.twitter.com/jnNZh2xzQO
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 28, 2025







