
महराजगंज

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली परिसर में लंबे समय से प्रतीक्षित भगवान शिव मंदिर की स्थापना का सपना आज दीपावली के शुभ अवसर पर साकार हुआ।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली परिसर में लंबे समय से प्रतीक्षित भगवान शिव मंदिर की स्थापना का सपना आज दीपावली के शुभ अवसर पर साकार हुआ। कोतवाली परिसर में मंदिर की नींव रखी गई, जिसने एक ऐतिहासिक क्षण को जन्म दिया।
इस क्षेत्र में ठूठीबारी ही एकमात्र ऐसी कोतवाली थी, जिसके परिसर में कोई मंदिर स्थापित नहीं था। लेकिन, वर्तमान कोतवाली प्रभारी (SO) महेंद्र मिश्र की अगुवाई में आज अंततः भगवान शिव के मंदिर का नींव पूजन पूरे विधि-विधान और धार्मिक उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
यह पुनीत कार्य पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और चारों ओर इसकी जमकर प्रशंसा हो रही है। इस दौरान, यजमान के रूप में उप-निरीक्षक (SI) प्रणव कुमार ओझा, उप-निरीक्षक बब्बन प्रसाद वर्मा, दिनेश यादव सहित कोतवाली के सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
मंदिर निर्माण के इस शुभ कार्य में क्षेत्र के सम्मानित सदस्य जैसे दुर्गा प्रसाद गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह, भवन गुप्ता, देशबंधु यादव, अजय कुमार, छेदी निगम, अजय जायसवाल और समस्त सम्मानित पत्रकारगण भी उपस्थित रहे। SO महेंद्र मिश्र की इस धार्मिक पहल को क्षेत्रीय लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
तीन बच्चे की मां शादी के 18 साल बाद पास की UPPSC, जुनून, मेहनत और हौसलों से तोड़ दी ताने एवं व्यंगों की दीवारhttps://t.co/XjqOxpR0Ll
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 20, 2025







