
बलरामपुर

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर दीपावली के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध देवीपाटन शक्तिपीठ 11 हजार मिट्टी के दीपकों से जगमगाएगा।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जनपद के तुलसीपुर दीपावली के पावन अवसर पर विश्व प्रसिद्ध देवीपाटन शक्तिपीठ 11 हजार मिट्टी के दीपकों से जगमगाएगा। यह भव्य दीपोत्सव न केवल आस्था का केंद्र होगा, बल्कि यह स्वदेशी चेतना को भी बढ़ावा देगा।
पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी महाराज के आशीर्वाद से मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में ये दीपक प्रज्वलित किए जाएंगे।
कुम्हारों के सम्मान की अपील: महंत महाराज ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस दीपावली पर अधिक से अधिक मिट्टी के दीये जलाकर “स्वदेशी अपनाओ – कुम्हारों का सम्मान बढ़ाओ” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं। उनका मानना है कि इससे पारंपरिक कुम्हारों के रोजगार में वृद्धि होगी और भारतीय संस्कृति से जुड़ाव मजबूत होगा।
दीपोत्सव के तहत देवीपाटन के साथ ही जनकपुर और ननमहरा स्थित मंदिरों में भी दीप प्रज्वलन होगा। पीठ की परंपरा के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के सैकड़ों बच्चों को मिठाई और पटाखे भी वितरित किए जाएंगे, ताकि वे भी पर्व की खुशियों में शामिल हो सकें। भक्तों का मानना है कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देगा।
अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 12204) में आज शनिवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई। लुधियाना से दिल्ली जा रही इस ट्रेन में सरहिंद रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ते ही आग लग गई। आनन-फानन में ट्रेन को रोका गया और तत्काल राहत कार्य शुरू किया गया। pic.twitter.com/iUzkSwe0rr
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 18, 2025







