
स्पोर्ट्स डेस्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने युवा कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने युवा कप्तान शुभमन गिल को लेकर बड़ा बयान दिया है। अक्षर का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी दिग्गजों की टीम में मौजूदगी शुभमन गिल के लिए एक ‘परफेक्ट माहौल’ है, जिससे उनकी कप्तानी और निखरेगी।
‘रोहित और विराट से मिलेंगे अहम सुझाव’
अक्षर पटेल ने शुक्रवार को कहा, “गिल के लिए यह एकदम सही माहौल है। रोहित भाई और विराट भाई दोनों टीम में हैं। दोनों ही पहले कप्तान रह चुके हैं, इसलिए वेशुभमन गिल को महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते हैं। इससे उनकी कप्तानी की ग्रोथ और भी बेहतर होगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि शुभमन गिल अपनी कप्तानी में बिल्कुल भी दबाव में नहीं दिखे हैं, जो उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है। गिल को हाल ही में रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
रोहित-कोहली पूरी तरह तैयार
मार्च के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म पर अक्षर ने कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ी पूरी तरह से फिट और फोकस्ड हैं। अक्षर ने कहा, “ट्रेविस (हेड) ने भी कहा कि वे दोनों वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं। वे जानते हैं कि मैच से पहले खुद को कैसे तैयार करना है। वे बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास कर रहे थे और अब पूरी तरह तैयार लग रहे हैं। नेट्स में उनका टाइमिंग और फिटनेस दोनों शानदार दिखी।”
‘अब बात पिच की नहीं, रणनीति की होती है’
ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर भारतीय टीम की मानसिकता में आए बदलाव पर अक्षर ने कहा कि अब टीम का ध्यान पिच पर नहीं, बल्कि रणनीति पर होता है। उन्होंने कहा, “2015 में जब मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया आया था, तब बातचीत पिच, बाउंस और कंडीशंस पर होती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब हम नियमित रूप से यहाँ खेलते हैं। अब हम सोचते हैं कि रन कहाँ से निकाले जा सकते हैं, किस रणनीति से खेलना है। अब चर्चा ‘पिच कैसी है’ पर नहीं बल्कि ‘रणनीति क्या होगी’ पर होती है।”
जडेजा की जगह खेलने को लेकर उत्साहित
इस सीरीज में रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति में टीम में शामिल किए गए अक्षर पटेल ने कहा कि वह इस मौके को लेकर आत्मविश्वासी हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस सीरीज को लेकर बहुत आत्मविश्वासी हूं। एशिया कप में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा था। 2022 टी20 विश्व कप के बाद मैं ऑस्ट्रेलिया में खेल रहा हूं। यह मेरे लिए एक बड़ा मौका है और मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
‘लालू-राबड़ी राज के गड्ढों को भरा, अब विकसित बिहार की बारी’: पटना में अमित शाह का बुद्धिजीवियों से संवादhttps://t.co/TA6OTwmivU
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







