
मेरठ

मेरठ जनपद के में समाजवादी पार्टी (सपा) युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक गिरी को कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित से सगाई करना महंगा पड़ गया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद के में समाजवादी पार्टी (सपा) युवजन सभा के जिलाध्यक्ष दीपक गिरी को कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित से सगाई करना महंगा पड़ गया है।
दीपक गिरी और पूनम पंडित की सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही, सपा ने उन पर कार्रवाई की है। गुरुवार देर रात सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी ने आदेश जारी करते हुए दीपक गिरी को तत्काल प्रभाव से जिलाध्यक्ष पद से हटा दिया।
पूनम पंडित, जो किसान आंदोलन से सुर्खियों में आई थीं, ने हाल ही में दीपक गिरी के साथ सगाई की थी, जिसके बाद यह राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है।
Voice Of News 24: गुड माॅर्निंग डे स्पेशल – आज 18 अक्टूबर का दिन क्यों है खासhttps://t.co/BpHRGvnzxE
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 18, 2025







