
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने प्रशासनिक अनुशासन के साथ-साथ मानवीय संवेदनशीलता का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने प्रशासनिक अनुशासन के साथ-साथ मानवीय संवेदनशीलता का एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है। उनकी इस सहजता और मानवता की चर्चा पूरे जनपद में हो रही है।
दीवार पर ही कर दी छुट्टी स्वीकृत
मिली जानकारी के अनुसार, अवकाश के लिए आया एक आरक्षी (कांस्टेबल) जब एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के सामने पहुंचा, तो एसपी ने रास्ते में खड़े-खड़े ही उसकी बात सुनी और छुट्टी का कारण जाना। बिना किसी देरी के, उन्होंने मौके पर ही एक दीवार का सहारा लेकर, वहीं खड़े-खड़े आरक्षी की छुट्टी तत्काल स्वीकृत कर दी।
एसपी डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा दिखाई गई यह सरलता, मानवता और त्वरित संवेदनशीलता “फर्ज़ के साथ फ़िक्र भी” के उनके नेतृत्व को दर्शाती है। उनके इस कदम ने न सिर्फ पुलिस परिवार, बल्कि आम जनता का दिल भी जीत लिया है और वह एक कर्मठ अधिकारी के मानवीय चेहरे के रूप में चर्चा का विषय बन गए हैं।
डॉ. अभिषेक महाजन ने यह साबित किया कि प्रशासनिक जिम्मेदारियों के बीच भी इंसानियत और मानवीय संवेदनशीलता ज़िंदा है।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ के पास कंचन गंगा के ऊपर स्थित कुबेर पर्वत से एक ग्लेशियर टूटकर गिरा है। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि इस घटना से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। pic.twitter.com/hfq78upb37
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 17, 2025







