छात्रा बनी एक दिन की थानाध्यक्ष: सिद्धार्थनगर में “मिशन शक्ति 5.0” के तहत श्रद्धा प्रियदर्शी ने संभाला जोगिया उदयपुर थाने का कार्यभार

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान 5.0” के तहत, सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक अभिनव पहल की है।

 

सिद्धार्थनगर जनपद में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “मिशन शक्ति अभियान 5.0” के तहत, सिद्धार्थनगर पुलिस ने एक अभिनव पहल की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर, गंगा नेशनल पब्लिक स्कूल, जोगिया की 12वीं की छात्रा श्रद्धा प्रियदर्शी को आज एक दिन के लिए जोगिया उदयपुर थाने का थानाध्यक्ष बनाया गया।

श्रद्धा प्रियदर्शी ने वर्ष 2024 में कक्षा 10 में पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया था, जिसके बाद उन्हें यह सम्मान दिया गया।

महिलाओं की सुनी समस्याएं

थानाध्यक्ष का पदभार संभालते ही श्रद्धा प्रियदर्शी ने पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए कदम उठाए। उन्होंने महिलाओं के लिए प्रत्येक थाने में “मिशन शक्ति केंद्र” की स्थापना करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

मौजूदा थानाध्यक्ष मीरा चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद और क्षेत्राधिकारी बांसी सुजीत कुमार राय के पर्यवेक्षण में, श्रद्धा ने स्कूल से आई अन्य छात्राओं को थाने की कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं को थाने पर प्रचलित रजिस्टर, एफआईआर पंजीकरण, सीसीटीएनएस, साइबर हेल्प डेस्क, महिला और पुरुष बंदी गृह, और मिशन शक्ति केंद्र के बारे में विस्तार से बताया गया।

यह पहल छात्राओं को प्रशासनिक प्रक्रिया से जोड़ने और उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 


Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *