
मेरठ

मेरठ जनपद के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी में आज गुरुवार सुबह एक कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

मेरठ जनपद के लोहिया नगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी में आज गुरुवार सुबह एक कपड़ा प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सुबह करीब 5:30 बजे लगी इस आग से फैक्ट्री में रखा लाखों रुपये का माल जलकर खाक हो गया, हालांकि गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लेबर ने बचाई जान
आशियाना कॉलोनी की गली नंबर 6 में स्थित ‘एथ्री क्रिएशन’ नाम की यह तीन मंजिला फैक्ट्री करीम नगर निवासी इकरामुद्दीन की है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग सबसे पहले तीसरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते दूसरी मंजिल तक फैल गई। उस समय फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने आग और धुएं को देखकर तुरंत बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां 10 मिनट के भीतर मौके पर पहुंच गईं। दमकल टीम ने लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग इतनी तेज थी कि उसकी लपटें पड़ोस की फैक्ट्री तक भी पहुंच गईं, जिससे लिसाड़ी गेट निवासी हाजी यामीन की फैक्ट्री को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा।
सभी मजदूर सुरक्षित
हादसे के समय फैक्ट्री में सुमित त्यागी, अजहरुद्दीन अंसारी, गोविंद सिंह, शैलेश, रविंद्र, विवेक, राकेश, रशीद, मुन्ना और चंदन सहित कुल आठ मजदूर काम कर रहे थे। सभी ने समय रहते खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हालांकि आग से फैक्ट्री में रखा कपड़ा और प्रिंटिंग का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे मालिक को भारी नुकसान हुआ है।
पुलिस अधीक्षक #महराजगंज ने पुलिस महकमें किया बम्बर तबादला देखिए पुरी लिस्ट pic.twitter.com/7yzG067feu
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 16, 2025







