
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर जनपद के बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और नेतृत्व क्षमता के प्रति जागरूक करने के लिए इटवा में एक अनूठी पहल की गई है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर जनपद के बालिकाओं को शिक्षा, सुरक्षा और नेतृत्व क्षमता के प्रति जागरूक करने के लिए इटवा में एक अनूठी पहल की गई है। उपजिलाधिकारी (SDM) कुणाल की प्रेरणा पर, डॉ. राम मनोहर लोहिया पीजी कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा श्रेजल को बुधवार को एक दिन का एसडीएम बनाया गया।
जानकारी के अनुसार बताते चले की सुबह 10:30 बजे श्रेजल एसडीएम कार्यालय पहुंचीं, जहाँ नायब तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। उपजिलाधिकारी कुणाल ने स्वयं उन्हें एसडीएम की कुर्सी पर बैठाया।
एक दिन की एसडीएम श्रेजल ने पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने वोटर लिस्ट से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए बीएलओ (BLO) को लिखित निर्देश भी जारी किए। इसके अलावा, उन्होंने नायब तहसीलदार के साथ विभिन्न पटलों और कोर्ट का दौरा किया, तथा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और अधिवक्ताओं से भी मुलाकात की।
उपजिलाधिकारी कुणाल ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को प्रोत्साहित करना और उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। उन्होंने बालिकाओं से अपील की कि वे बिना डरे महिला हेल्पलाइन की मदद लें।
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी-बृजमनगंज मार्ग पर स्थित रामपुर गांव के ढोडघाट के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार व्यक्ति गंभीर हादसे का शिकार हो गया। बताया गया कि बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण सवार व्यक्ति सड़क पर गिर पड़ा और उसे गंभीर चोटें आईं।@maharajganjpol pic.twitter.com/EZ30fNjfme
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 15, 2025







