
ब्यूरो रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के शुभ अवसर पर राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

दिवाली से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों को खुश कर दिया है. त्योहार की रौनक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कर्मचारियों को एक शानदार तोहफा दिया है .
दिवाली से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 14 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए बोनस की घोषणा कर दी है. यह बोनस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दिया जाएगा और इसकी अधिकतम सीमा 7000 रुपये तय की गई है. मुख्यमंत्री योगी ने इस फैसले को कर्मचारियों की मेहनत, समर्पण और ईमानदारी के प्रति सरकार की सराहना बताया है.
बोनस में कितना मिलेगा पैसा?
वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, पात्र कर्मचारियों को 30 दिनों की परिलब्धियों के आधार पर बोनस दिया जाएगा. जिसकी अधिकतम सीमा 7000 रुपये तय की गई है और औसतन हर कर्मचारी को 6908 रुपये का बोनस मिलेगा. यह रकम दीपावली से पहले ही कर्मचारियों के बैंक खातों में भेज दी जाएगी, ताकि त्योहार की खुशियां और बढ़ सकें.
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि दीपावली से पहले यह आर्थिक सहायता कर्मचारियों के परिवारों में खुशियां लाएगी और शासन-प्रशासन में नई ऊर्जा का संचार करेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव pic.twitter.com/EsRA2m5xsb
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 14, 2025







