
लखनऊ

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पुलिस विभाग की लंबे समय से लंबित कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रमुख सचिव, गृह को पत्र लिखा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने पुलिस विभाग की लंबे समय से लंबित कुछ महत्वपूर्ण मांगों को लेकर प्रमुख सचिव, गृह को पत्र लिखा है।
डॉ. वाजपेयी ने अपने पत्र में उल्लेखित किया है कि यदि पुलिसकर्मियों से संबंधित ये महत्वपूर्ण माँगे और घोषणाएँ पूर्व में की जा चुकी हैं, तो उन्हें अब जल्द से जल्द लागू करने की कृपा की जाए।
सांसद ने प्रमुख सचिव गृह से अनुरोध किया है कि वे इन घोषणाओं को त्वरित रूप से लागू कराएं, ताकि पुलिस विभाग में व्याप्त असंतोष को दूर किया जा सके।
अंबेडकरनगर जनपद में उस वक्त पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जब वर्दी पहने हुए कुछ पुलिसकर्मियों का शराब पीते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। pic.twitter.com/I9KABhWYCT
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 13, 2025







