
ब्यूरो रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) के ऊपर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

बॉलीवुड अभिनेता जिम्मी शेरगिल (Jimmy Shergill) के ऊपर इस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता, सत्यजीत सिंह शेरगिल, का हाल ही में निधन हो गया है। उन्होंने 11 अक्टूबर को करीब 90 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली।
परिवार ने खुद इस दुखद खबर की पुष्टि की है और उनके लिए भोग तथा अंतिम अरदास के कार्यक्रम की जानकारी दी है।
तिथि: 14 अक्टूबर
समय: शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक
स्थान: गुरुद्वारा धन पोथोहर नगर, सांताक्रूज वेस्ट, मुंबई
जिम्मी शेरगिल के पिता के निधन की खबर मिलने के बाद उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
#breakingnews #news #ख़बर1इंडिया #ख़बर1इंडिया #breakingnews #सिद्धार्थनगर #सिद्धार्थनगर #latestnews #breaking #voiceofnews24 pic.twitter.com/Zw65LVtIHd
— Voice of News 24 (@VOfnews24) October 13, 2025







