रणजी ट्रॉफी 2025-26: केरल टीम में संजू सैमसन की वापसी, अजहरुद्दीन को मिली कप्तानी

स्पोर्ट्स डेस्क

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन 15 अक्टूबर से तिरुवनंतपुरम में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र के पहले मैच में केरल की टीम में वापसी करेंगे।पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन 15 अक्टूबर से तिरुवनंतपुरम में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सत्र के पहले मैच में केरल की टीम में वापसी करेंगे। यह सैमसन के लिए मौजूदा सत्र में लाल गेंद प्रारूप का पहला मैच होगा, क्योंकि वह दलीप ट्रॉफी या ईरानी कप का हिस्सा नहीं थे।

कप्तान बदले, भविष्य पर फोकस

सैमसन, जिन्होंने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में दक्षिण क्षेत्र का नेतृत्व किया था, इस बार सचिन बेबी की जगह टीम में शामिल हुए हैं। सचिन बेबी की कप्तानी में टीम पिछले साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि, केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने भविष्य को देखते हुए मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।

केसीए के एक सूत्र ने बताया कि संजू सैमसन आगामी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, जिसके कारण कप्तानी में निरंतरता बनाए रखने के लिए अजहरुद्दीन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत 29 अक्टूबर से आठ नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच खेलेगा, जो रणजी ट्रॉफी के दूसरे, तीसरे और चौथे दौर के मैचों के साथ टकराएंगे।

केरल को एलीट ग्रुप बी में कर्नाटक, पंजाब, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और गोवा के साथ रखा गया है।

केरल की टीम इस प्रकार है

मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), बाबा अपराजित (उप-कप्तान), संजू सैमसन, सचिन बेबी, रोहन एस कुन्नूमल, वत्सल गोविंद, अक्षय चंद्रन, सलमान निजार, अंकित शर्मा, एमडी निधिश, बेसिल एनपी, एडेन एप्पल टॉम, अहमद इमरान, शॉन रोजर, अभिषेक पी नायर।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *