जसप्रीत बुमराह बने तीनों फॉर्मेट में 50-50 मैच खेलने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज

स्पोर्ट्स डेस्क

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया है। पूरी जानकारी के लिए पढ़िए वाॅइस ऑफ़ न्यूज 24 की खास रिपोर्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि लेकर आया है। यह टेस्ट मैच उनके करियर का 50वां टेस्ट है। इसके साथ ही, बुमराह भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने देश के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में कम से कम 50-50 मैच खेले हैं।

बुमराह अब एमएस धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के 7वें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि धोनी, कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और केएल राहुल हासिल कर चुके हैं।

बुमराह का तीनों फॉर्मेट में प्रदर्शन

31 वर्षीय बुमराह ने 2016 में ओडीआई डेब्यू किया था, इसी समय उन्होंने टी20 में भी डेब्यू किया था. इसके 2 साल बाद उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला. जसप्रीत बुमराह ने 50 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके आलावा उन्होंने 89 वनडे और 75 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं.

89 वनडे में उन्होंने 149 विकेट लिए हैं, 75 टी20 में उनके नाम 96 विकेट हैं. वनडे में वह 5 बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया। पहले सेशन में भारत ने 1 विकेट खोकर 94 रन बनाए। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की। राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। खबर लिखे जाने तक, भारत ने 30 ओवरों के खेल के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे और जायसवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

 

Voice Of News 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *